बड़ा हादसा | आग का गोला बनी चलती स्कूल बस, कई बच्चे सवार थे
जयपुर (उत्तराखंड पोस्ट) राजस्थान के भीलवाड़ा में बड़ा हादसा हो गया । बच्चों से भरी एक स्कूली बस में आग लगने से हडकंप मच गया। कुछ बच्चे मामूली चोटिल जरुर हुए लेकिन गनीमत रही कि बड़ा नुकसान नहीं हुआ आग की चपेट में आने से बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह भीलवाड़ा उदयपुर नेशनल हाईवे के आस-पास स्थित गावों से छात्रों को लेकर बस गंगापुर के सोमालिया स्कूल जा रही थी। जब बस मुजरास टोल के पास पहुंची, तभी उसमें अचानक आग लग गई।
बस चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को साइड में रोक दिया। गनीमत रही कि बच्चों की मदद करने के लिए कई लोग वहां आ गए और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।बताया गया कि हादसे के दौरान बस में 11 स्कूली बच्चे व 8 शिक्षक मौजूद थे। टोल के बाद भी बस में अन्य बच्चों को बैठाया जाना था।
सूचना मिलने पर दमकल विभाग और नेशनल हाईवे पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हालांकि, दमकल की गाड़ियां पहुंचने से पहले ही अधिकांश बस जल चुकी थी। स्कूल बस में आग की सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। बच्चों को बच्चों को सुरक्षित पाकर सभी ने राहत की सांस ली है। स्कूल प्रबंधन ने कहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने का कारण ड्राइवर द्वारा बताया जा रहा है। अन्य वाहनों का परीक्षण भी करवाया जा रहा है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे