बड़ा हादसा | सिलेंडर लदे ट्रक से टकराई श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 4 की मौत, कई घायल

  1. Home
  2. Country

बड़ा हादसा | सिलेंडर लदे ट्रक से टकराई श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 4 की मौत, कई घायल

accident

उधम सिंह नगर के जसपुर स्थित कालू सैयद बाबा की दरगाह से सजदा कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली मुरादाबाद में हादसे का शिकार हो गई । हादसे में ट्रैक्टर-ट्राली में सवार एक मासूम बच्चे चार लोगों की मौत हो गई,4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि जबकि 14 लोग घायल हैं।


 

मुरादाबाद (उत्तराखंड पोस्ट) उधम सिंह नगर के जसपुर स्थित कालू सैयद बाबा की दरगाह से सजदा कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली मुरादाबाद में हादसे का शिकार हो गई । हादसे में ट्रैक्टर-ट्राली में सवार एक मासूम बच्चे चार लोगों की मौत हो गई,4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि जबकि 14 लोग घायल हैं।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार कोअमरोहा के थाना डिडौली क्षेत्र के गांव सनोली से कुछ श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्राॅली से उत्तराखंड के जसपुर स्थित कालू शहीद दरगाह गए हुए थे । ये लोग कालू शहीद बाबा के मजार से वापस अपने गांव की ओर लौट रहे थे । बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली की मुरादाबाद जनपद के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गोपीवाला चौराहे पर सिलेंडर से भरे ट्रक से टक्कर हो गई।

 

हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया. लोगों की चीख पुकार सुन स्‍थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को ट्रॉली से बाहर निकाला. इस दौरान तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. हादसे के बाद आनन-फानन में घायल श्रद्धालुओं को काशीपुर में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे