केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा, इतने फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ) त्योहारी सीजन में से पहले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए खुशखबरी है। मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में 4 प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला किया है। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आज 4 फीसदी डीए बढ़ाने का फैसला किया गया ।
बता दें कि अभी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 34 प्रतिशत के हिसाब से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है जिसे बढ़ाकर 38 प्रतिशत कर दिया गया है।डीए की बढ़ी हुई रकम इस साल जुलाई से ही मान्य होगी और कर्मचारियों को पिछले महीनों का एरियर भी दिया जाएगा । सरकार के इस निर्णय का मौजूदा 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनधारकों को सीधे तौरपर फायदा मिलेगा।
सरकार ने इससे पहले मार्च महीने में केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 3 फीसदी का इजाफा किया था, जो जनवरी 2022 से लागू किया गया था। इस बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी पर पहुंच गया था ।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे