कर्मचारियों के लिए बड़ा झटका देने वाली खबर, झेलना होगा नुकसान

  1. Home
  2. Country

कर्मचारियों के लिए बड़ा झटका देने वाली खबर, झेलना होगा नुकसान

Cash Pension


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट)  देशभर में नौकरी करने वालों के लिए एक जरूरी खबर है वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए ईपीएफ अकाउंट में जमा राशि पर ब्याज दर की घोषणा कर दी गई है।

ईपीएफओ बोर्ड ने इस पर 8.10 प्रतिशत ब्याज दर की अनाउंसमेंट किया है, हालांकि यह पिछले साल के मुकाबले 0.40 प्रतिशत कम है। इस फैसले का देशभर में 7 करोड से ज्यादा सब्सक्राइबर्स पर असर पड़ेगा। इससे पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 में ब्याज की यह दर 8.50 प्रतिशत थी।

सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि उम्मीद से कम रिटर्न और मौजूदा स्थिति को देखकर फैसला लिया गया है। यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध से बाजार में उथल पुथल जारी रहने की संभावना है। साथ ही यह बताया गया है कि ईपीएफओ के पास सरप्लस राशि उम्मीद से कम रही। इन वजहों से ब्याज दर 8.10 प्रतिशत तय किया गया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे