LPG सिलेंडर में ब्लास्ट, आग में झुलसकर दो नाबालिग बहनों की दर्दनाक मौत

  1. Home
  2. Country

LPG सिलेंडर में ब्लास्ट, आग में झुलसकर दो नाबालिग बहनों की दर्दनाक मौत

fire

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सिलेंडर फटने से नाबालिग बहनों की झुलसकर मौत हो गई। मरने वालों की पहचान रूबी (5) और रानी (4) के रूप में की गयी है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी ।


 

गाजियाबाद (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सिलेंडर फटने से नाबालिग बहनों की झुलसकर मौत हो गई। मरने वालों की पहचान रूबी (5) और रानी (4) के रूप में की गयी है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी ।

 

मूल रूप से मध्य प्रदेश के सागर जिले का रहने वाला बृजेश यहां पत्नी ममता और छह बेटियों के साथ रहता है। गुरुवार रात जब दोनों बहनों में से एक ने गैस चूल्हा जलाने की कोशिश की लेकिन उसमें लगे रबर के पाइप में आग लग गई और सिलेंडर फट गया।

आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं, पड़ोसियों ने मरने वाली लड़कियों की बहनों को लकड़ी की सीढ़ी से बचाया। उन्होंने बताया कि मुस्कान (12), मनीषा (10), अंशिका (9) और एक वर्षीय लक्ष्मी को पड़ोसियों ने बचा लिया। 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे