अरमानों से खरीदी नई बुलेट, पूजा करवाने मंदिर ले गया फिर...
सोचिए आप बड़े अरमानों से अपनी ड्रीम बुलेट शोरुम से खरीद कर लाएं और उसको चलाने से पहले ही उसमें आग लग जाए तो कैसा महसूस होगा। दिल तोड़ने के साथ ही डराने वाला ऐसा ही एक वाक्या कैमरे में कैद हुआ है।
मैसूर (उत्तराखंड पोस्ट) सोचिए आप बड़े अरमानों से अपनी ड्रीम बुलेट शोरुम से खरीद कर लाएं और उसको चलाने से पहले ही उसमें आग लग जाए तो कैसा महसूस होगा। दिल तोड़ने के साथ ही डराने वाला ऐसा ही एक वाक्या कैमरे में कैद हुआ है।
जिसने भी इस वीडियो को देखा उसके होश फाख्ता हो गए। खबर कर्नाटक के मैसूर से है, जहां पर एक नई बुलेट में पहले आग लगी और फिर इतना भीषण विस्फोट हुआ कि आस पास अफरा तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार एक शख्स अपनी नई बुलेट खरीदकर पूजा कराने लिए मंदिर में पहुंचा। जैसे ही उसने बुलेट को मंदिर के बाहर खड़ा किया, देखते ही देखते बुलेट में ना सिर्फ भीषण आग लग गई बल्कि कुछ ही सेकेंड में नई बुलेट बमस की तरह फट गई।
ये मामला कर्नाटक के मैसूर का बताया जा रहा है। मैसूर के रविचंद्र अपनी नई-नवेली बुलेट की पूजा करवाने अनंतपुर के मशहूर कासापुरम आंजनेय स्वामी मंदिर पहुंचे थे। उन्होंने सड़क के किनारे मोटरसाइकिल खड़ी की और पूजा की तैयारियों में जुट गए।
कुछ ही देर में पहले तो बाइक से धुआं निकला और फिर अचानक बाइक ने भीषण आग पकड़ ली। आग लगने के बाद नई बुलेट में किसी बम की तरह धमाका हुआ और आग का गुबार। इस नजारे को देख हर कोई सिहर उठा। वहां मौजूद एक शख्स ने इस घटना का वीडियो मोबाइल में रिकार्ड कर लिया और देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया में आग की तरह वायरल हो गया।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे