कोरोना ने फिर डराया, केस में 90 फीसदी से ज्यादा का उछाल, 24 घंटे में 214 की मौत

  1. Home
  2. Country

कोरोना ने फिर डराया, केस में 90 फीसदी से ज्यादा का उछाल, 24 घंटे में 214 की मौत

corona

देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ते जा रहे हैं। स्वस्थ्य मंत्रालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 2183 नए मामले सामने आए हैं और 214 लोगों की मौत हुई है।


 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ते जा रहे हैं। स्वस्थ्य मंत्रालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 2183 नए मामले सामने आए हैं और 214 लोगों की मौत हुई है।

आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1985 मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में अब तक 4, 25, 10, 773 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। एक्टिव केस की बात करें तो देश में ये 11,542 है। रिकवरी रेट 98.76 फीसदी है। प्रतिदिन पॉजिटिवटी दर .83 फीसदी है।

इससे पहले रविवार को भारत में कोविड-19 के 1,150 नए मामले सामने आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

वहीं दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 517 नये मामले आए और संक्रमण की दर 4.21 प्रतिशत दर्ज की गई. एक दिन में 500 से अधिक मामले सामने आने के बाद राजधानी में हड़कंप मच गया है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की मानें तो दिल्ली में एक दिन में 517 नए केस मिलने से राजधानी में कुल कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 18,68,550 हो गई है, वहीं मरने वालों की संख्या 26,160 है। राहत की बात केवल इतनी है कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोविड के मामले फिर बढ़ने लगे हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे