चिंता बढ़ा रही कोरोना की रफ्तार, बीते 24 घंटे में मिले इतने नए केस

  1. Home
  2. Country

चिंता बढ़ा रही कोरोना की रफ्तार, बीते 24 घंटे में मिले इतने नए केस

corona

देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे है। बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,377 नए मामले सामने आए हैं। यह लगातार दूसरा दिन है जब कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 3000 से ज्यादा आए हैं।


 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे है। बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,377 नए मामले सामने आए हैं। यह लगातार दूसरा दिन है जब कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 3000 से ज्यादा आए हैं।

बीते 24 घंटे में 2496 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं, जबकि 60 लोगों की इस वायरस की वजह से मौत हुई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के लिए 4,73,635 सैंपल टेस्ट किए गए, अब तक कुल 83,69,45,383 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 17,801 है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इस वायरस ने देश में अब तक 5,23,753 लोगों की जान ली है। बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वैक्सीन के 22,80,743 डोज लगाए गए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक लगे कोरोना वैक्सीन डोज की संख्या 1,88,65,46,894 पहुंच गई है। कोरोना संक्रमण के सबसे ज्‍यादा नए मामले राजधानी दिल्ली से सामने आ रहे हैं। यहां लगातार 7वें दिन 1000 से ज्‍यादा कोविड-19 के नए केस मिले हैं। बुधवार को दिल्ली में 32,248 नमूनों की जांच की गई।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे