प्रेमी का गला काटकर सूटकेस में लाश ले जा रही थी प्रेमिका, गिरफ्तार

  1. Home
  2. Country

प्रेमी का गला काटकर सूटकेस में लाश ले जा रही थी प्रेमिका, गिरफ्तार

ppppppppppppp

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सनसनीखेज घटना सामने आई है । गाजियाबाद में प्रेमिका ने शनिवार को प्रेमी फिरोज की हत्या कर दी और लाश को सूटकेस में भरकर फेंकने जा रही थी कि पुलिस के हत्थे चढ़ गई।


गाजियाबाद (उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सनसनीखेज घटना सामने आई है । गाजियाबाद में प्रेमिका ने शनिवार को प्रेमी फिरोज की हत्या कर दी और लाश को सूटकेस में भरकर फेंकने जा रही थी कि पुलिस के हत्थे चढ़ गई।

 

 

जानकारी के मुताबिक प्रीति और फिरोज चार साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे बीते कुछ दिनों से प्रीति फिरोज पर शादी का दबाव बना रही थी । शनिवार रात दोनों के बीच झगड़ा हुआ था इस दौरान फिरोज ने उससे कहा था, ‘वह चालू औरत है, जब वह अपने पति की ना हो सकी तो मेरी क्या होगी।’ इसे सुनने के बाद प्रीति को गुस्सा आ गया और उसने फिरोज के गर्दन पर उस्तरे से वार किया। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या करने के बाद प्रीति ने लाश को 24 घंटे तक फ्लैट में ही छिपाकर रखा।

रविवार दोपहर सीलमपुर से एक बड़ा ट्रॉली बैग खरीदा, और रात को जैसे ही कल रात प्रीति बेग में फिरोज के शव को रखकर ठिकाने लगाने के लिए घर से निकली कुछ दूरी पर रात्रि गश्त कर रही पुलिस ने प्रीति को रोक लिया।पूछताछ करने पर प्रीति के हावभाव देख पुलिस को शक हुआ तो पुलिसकर्मियों ने बैग को खोला तो दंग रह गई जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस की पूछताछ करने पर महिला ने बताया मेरे पति दीपक यादव ने करीब 3-4 साल पहले मुझे छोड़ दिया था तभी से मृतक फ़िरोज सलमानी उर्फ़ चव्वनी उपरोक्त के साथ लिविंग रिलेशनशिप में रह रही थी मै फिरोज से शादी करना चाहती थी लेकिन हर बार फिरोज शादी करने से मना कर देता था बीती रात मैने मृतक फिरोज से जल्दी शादी करने के लिए दवाब बनाया तो फ़िरोज मुझ पर चालू औरत होने का आरोप लगाने लगा जिससे मुझे बहोत गुस्सा आ गया औऱ मैने उस्तरे से फ़िरोज का गला काट दिया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे