होली पर सरकार का बड़ा तोहफा! 1.65 करोड़ लोगों को फ्री में मिलेगा गैस सिलेंडर
यूपी सरकार होली के अवसर पर प्रदेश की जनता को बड़ा तोहफा दे सकती है दरअसल, सरकार उज्ज्वला योजना के तहत होली पर पहला मुफ्त गैस सिलेंडर देने की तैयारी में है। इसके लिए खाद्य व रसद विभाग ने सोमवार को अपना प्रस्ताव शासन को भेज दिया है।आपको बता दें प्रदेश में उज्ज्वला योजना के 1.65 करोड़ लाभार्थी हैं. होली पर सिलेंडर देने में सरकार पर 3000 करोड़ का भार आएगा।
लखनऊ (उत्तराखंड पोस्ट) यूपी सरकार होली के अवसर पर प्रदेश की जनता को बड़ा तोहफा दे सकती है दरअसल, सरकार उज्ज्वला योजना के तहत होली पर पहला मुफ्त गैस सिलेंडर देने की तैयारी में है। इसके लिए खाद्य व रसद विभाग ने सोमवार को अपना प्रस्ताव शासन को भेज दिया है।आपको बता दें प्रदेश में उज्ज्वला योजना के 1.65 करोड़ लाभार्थी हैं. होली पर सिलेंडर देने में सरकार पर 3000 करोड़ का भार आएगा।
भाजपा ने विधानसभा चुनाव के अपने संकल्प पत्र में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को होली और दीवाली पर नि:शुल्क सिलेण्डर देने का ऐलान किया था। अब पहली ही होली पर इसे देने की तैयारी है। खाद्य व रसद विभाग ने सोमवार को अपना प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। इस प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद वित्त विभाग से बजट जारी किया जाएगा और जिलों में सिलेंडर दिए जाएंगे। उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन भी भाजपा सरकार ने दिए हैं।
योगी सरकार निशुल्क राशन योजना को भी बढ़ाने जा रही है. इसके लिए भी शासन ने खाद्य व रसद विभाग से प्रस्ताव मांग लिया है. इससे पहले भी सरकार दिसंबर से ही फ्री राशन दे रही है. मार्च महीने में इसकी समय सीमा समाप्त होने वाली है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत मिलने वाले गेहूं व चावल को निशुल्क दिया जा रहा है साथ ही चना, नमक व तेल भी सरकार दे रही है. गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उज्ज्वला योजना के तहत दो सिलेंडर और मुफ्त राशन देने की योजना को और आगे बढ़ाने की घोषण की थी.
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे