मातम में बदलीं खुशियां, जयमाल के दौरान स्टेज पर हुई दुल्हन की मौत
लखनऊ में मलिहाबाद में एक घर में शादी की खुशियां कुछ ही देर में मातम में बदल गईं जब दुल्हन की जयमाला स्टेज पर अचानक मौत हो गई।
लखनऊ (उत्तराखंड पोस्ट) लखनऊ में मलिहाबाद में एक घर में शादी की खुशियां कुछ ही देर में मातम में बदल गईं जब दुल्हन की जयमाला स्टेज पर अचानक मौत हो गई।
मामला मलिहाबाद क्षेत्र के भदवाना गांव का है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,राजपाल शर्मा की बेटी शिवांगी की शादी लखनऊ के बुद्धेश्वर के रहने वाले विवेक से तय हुई थी। बुद्धेश्वर शुक्रवार, 2 दिसंबर को बारात लेकर शिवांगी के घर पहुंचे तो चारों तरफ खुशी का माहौल था सभी बाराती खाना खा रहे थे
इसी बीच दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर जयमाला के लिए गए। पहले दूल्हे ने जयमाला पहनाई, इसके बाद जैसे ही दुल्हन ने जयमाला पहनाई वह बेहोश होकर गिर गई। यह देख अफरा तफरी मच गई। आनन फनन में दुल्हन को जब इलाज के लिए ले गए तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि शिवांगी की मौत हार्ट अटैक आने से हुई है
दुल्हन की मौत के बाद तो दोनों परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। चंद मिनटों में सारी खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। इस दुखद खबर के बाद दुल्हन के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे