हरीश रावत का योगी आदित्यनाथ को खास ऑफर, लेकिन क्या ऐसा होगा ?

  1. Home
  2. Country

हरीश रावत का योगी आदित्यनाथ को खास ऑफर, लेकिन क्या ऐसा होगा ?

Harish Yogi

पड़ोसी राज्य यूपी में चुनाव चल रहा है तो पूर्व सीएम हरीश रावत इस वक्त यूपी में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। वाराणसी पहुंचे हरीश रावत ने यूपी की जनता से कांग्रेस को जिताने की अपील की। साथ ही हरीश रावत ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद अब सबको 10 मार्च का इंतजार है, जब ईवीएम से जनता का फैसला बाहर आएगा। इस बीच बीजेपी और कांग्रेस दोनों अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं।

पड़ोसी राज्य यूपी में चुनाव चल रहा है तो पूर्व सीएम हरीश रावत इस वक्त यूपी में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। वाराणसी पहुंचे हरीश रावत ने यूपी की जनता से कांग्रेस को जिताने की अपील की। साथ ही हरीश रावत ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा।

हरदा ने योगी पर तंज कसते हुए कहा- हार के बाद योगी आदित्यनाथ को कुटिया बनाने के लिए उत्तराखंड में जमीन दे देंगे। हरीश रावत ने कहा- बीजेपी को उत्तराखंड से भगा दिया गया है। सीएम योगी को यूपी में चुनाव हारने के बाद उत्तराखंड में कुटिया बनाने के लिए जगह दे देंगे।

हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस को बहुमत मिलेगा और यूपी में भी बीजेपी की हार होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने यूपी की जनता के अरमान को रौंदने का काम किया। ऐसे में अब कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है। कोरोनाकाल में लोग बेबसी के हाल में घरों को लौटे। सरकार ने लोगों को मरने के लिए सड़कों पर छोड़ दिया था।

हरदा ने कहा नेहरू परिवार की पांचवीं पीढ़ी जनता से सेवा का मौका मांग रही है, उसे भी मौका दें। उन्होंने कहा कि मोती लाल नेहरू, जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी के बाद अब राहुल और प्रियंका जनता की सेवा के लिए सामने आए हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे