भीषण सड़क हादसा, एक परिवार के 4 लोगों की मौत, 3 गंभीर घायल

  1. Home
  2. Country

भीषण सड़क हादसा, एक परिवार के 4 लोगों की मौत, 3 गंभीर घायल

CAR

यूपी के बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना के एनएच 28 पर बुधवार रात हुए भीषण सड़क हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए।


 

बस्ती (उत्तराखंड पोस्ट) यूपी के बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना के एनएच 28 पर बुधवार रात हुए भीषण सड़क हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

जानकारी के मुताबिक, कप्तानगंज थाना इलाके के नेशनल हाइवे पर बुधवार रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर अज्ञात वाहन से टकार गई। कार में सवार 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।

 

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मेहनत के बाद मृतकों और घायलों को बाहर निकाला गया। साथ ही एंबुलेंस की मदद से गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया। जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

मृतक गोरखपुर के पादरी बाजार के रहने वाले बताए जा रहे हैं यह लोग कार से फतेहपुर से गोरखपुर जा रहे थे। कार में चालक समेत एक ही परिवार के 7 लोग बैठे थे। जिनमें चालक, सास, बहू और बेटे की मौत हो गई तथा दादा और पोती- पोता गंभीर रूप से घायल हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे