मातम में शादी की बदली खुशियां, डांस करते-करते दूल्हे की हो गई मौत, मचा कोहराम

  1. Home
  2. Country

मातम में शादी की बदली खुशियां, डांस करते-करते दूल्हे की हो गई मौत, मचा कोहराम

GROOM

गुजरात के सूरत से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां मांडवी तहसील के अरेठ गांव में यहां बारात निकलने से पहले दोस्तों के साथ डीजे पर डांस करते समय दूल्हे को हार्ट अटैक आ गया। आनन-फानन में घर वाले उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


 

सूरत (उत्तराखंड पोस्ट) गुजरात के सूरत से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां मांडवी तहसील के अरेठ गांव में यहां बारात निकलने से पहले दोस्तों के साथ डीजे पर डांस करते समय दूल्हे को हार्ट अटैक आ गया। आनन-फानन में घर वाले उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

 

जानकारी के अनुसार गांव के मितेश भाई चौधरी (33) की बारात बालोड तहसील के धामोंदला गांव जाने वाली थी। बारात जाने से पहले की अधिकांश रस्में पूरी कर ली गई थी। थोड़ी ही देर में बारात निकलने वाली थी। खुशी के मौके पर परिजन और दूल्हे के दोस्त डीजे पर नाच रहे थे।

 

दोस्तों को नाचता देख मितेश भी खुद को रोक नहीं पाया और वह भी डीजे पर पहुंच गया। इस दौरान डांस कर रहे मितेश को उसके दोस्तों ने कंधे पर बैठा लिया और नाचने लगे। तभी अचानक मितेश के छाती में दर्द शुरू हुआ। परिजन मितेश को स्थानीय अस्पताल लाये। जहां डॉक्टरों ने बड़े अस्पताल ले जाने की सलाह दी।

फिर उसे बारडोली के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। यहां पर मौजूद डॉक्टर ने उसे देखा और मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना के मिलते ही चौधरी परिवार में मातम छा गया। जहां कुछ देर पहले ढोल नगाड़े बज रहे थे वहां मातम छा गया।वहीं दुल्हन पक्ष के घर में भी कोहराम मच गया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub