आसाराम बापू के आश्रम में कार से मिला नाबालिग लड़की का शव, 4 दिनों से थी लापता
जेल में बंद आसाराम के गोंडा स्थित आश्रम में एक नाबालिग लड़की का शव मिला है। लड़की की उम्र करीब 13 साल बताई जा रही है।
गोंडा (उत्तराखंड पोस्ट) जेल में बंद आसाराम के गोंडा स्थित आश्रम में एक नाबालिग लड़की का शव मिला है। लड़की की उम्र करीब 13 साल बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक यह शव आशाराम आश्रम के अंदर खड़ी कार से बरामद हुआ है, बताया जा रहा है कि किशोरी बीते 4 दिनों से लापता थी। जानकारी के मुताबिक आश्रम के चौकीदार ने कार से बदबू आने के बाद गाड़ी खोलकर देखा तो उसके अंदर से शव बरामद मिला।
पुलिस को घटना की सूचना दी। इसके बाद आननफानन में पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के अलावा पूरे आश्रम को सील कर दिया है और जांच में जुट गई है.
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे