दिनदहाड़े नाबालिग का अपहरण कर किया गैंगरेप, 4 गिरफ्तार

  1. Home
  2. Country

दिनदहाड़े नाबालिग का अपहरण कर किया गैंगरेप, 4 गिरफ्तार

rape

राजधानी दिल्ली के तिगड़ी इलाके में 13 वर्षीय एक किशोरी को दिनदहाड़े अगवा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है।


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) राजधानी दिल्ली के तिगड़ी इलाके में 13 वर्षीय एक किशोरी को दिनदहाड़े अगवा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है।

 

जानकारी के मुताबिक पीडिता 24 अप्रैल को शाम करीब पांच बजे सब्जी खरीदने बाजार गई थी। लड़की ने शनि बाजार के लिए एक ऑटो लिया जो उसके घर से लगभग 2 किमी दूर था।

 

आरोप है कि ऑटो शाहरुख चला रहा था। कुछ दूर जाने पर ऑटो में अन्य तीनों आरोपी भी बैठ गए और उसे जबरन ओखला ले गए।, जहां उन्होंने उसे नशीला पेय दिया और ऑटो में उसके साथ दुष्कर्म किया।

                                 

इसके बाद वे पीड़िता को तिगरी स्थित जेजे कैंप ले गए, जहां एक और युवक की पहचान सलमान चेसी के रूप में हुई और चार अन्य युवकों ने पीड़िता के साथ फिर से दुष्कर्म किया और उसे पूरी रात वहीं रखा

               

 

आरोप है कि इसके बाद उसे आरोपी यूपी के मथुरा भी ले जाया गया, जहां एक दिन रखकर उसके साथ वहां भी हैवानियत की गई। इसके बाद पीड़िता को वापस तिगड़ी इलाके में छोड़ कर आरोपी फरार हो गए।

 

पुलिस को सामूहिक दुष्कर्म की जानकारी तब मिली जब आरोपियों के चंगुल से छुटने के बाद भी वह शर्म के मारे में घर नहीं पहुंची और साकेत मेट्रो स्टेशन पर जाकर छिप गई। साकेत मेट्रो स्टेशन से एक युवती ने उसके बारे में पुलिस को सूचित किया।

 सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां उन्हें पीड़िता मिली। वहां से पीड़िता को एम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका मेडिकल कराया गया। यहां उसके साथ दुष्कर्म किए जाने की पुष्टी हुई तो मामले का खुलासा हुआ।

इसके बाद पुलिस ने अपरहरण, पॉक्सो व दुष्कर्म सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर पीड़िता की निशानदेही पर पहले वारदात में शामिल एक नाबालिग को दबोचा। फिर उसकी निशानदेही पर ऑटो चालक 20 वर्षीय शाहरुख, 20 वर्षीय मोहित और 19 वर्षीय आकाश को गिरफ्तार किया।

पुलिस अभी एक अन्य आरोपी सलमान चेसी और उसके 4 साथियों की तलाश मे छापेमारी कर रही है। पुलिस ने वह ऑटो भी जब्त कर लिया है, जिसमें उसका अपहरण किया गया था

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे