पड़ोसी से चटनी बनाने के लिए मांगा टमाटर, गुस्साए पति ने पत्नी को मार डाला
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां पर एक पति ने अपनी पत्नी को डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
रायगढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां पर एक पति ने अपनी पत्नी को डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
जानकारी के अनुसार आरोपी ने अपनी पत्नी को इसलिए मारा क्योंकि उसने चटनी बनाने के लिए पड़ोसी से टमाटर मांग लिया था और उसे लेने उसके घर जा रही थी।पत्नी की हत्या के आरोप में पुलिस ने आरोपी भगत राम अगरिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह घटना लैलूंगा विधानसभा के भेडीमुडा गांव में गुरुवार रात हुई।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया 50 साल के भगत राम अगरिया ने डंडे से वार कर अपनी पत्नी दिलो बाई अगरिया (45) की हत्या कर दी क्योंकि उसके मना करने के बावजूद उसकी पत्नी पड़ोस के घर टमाटर मांगने जा रही थी। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, आगे की कार्रावाई की जा रही है।
घटना की सूचना पर तत्काल रात पुलिस मौके पर पहुंची। महिला का शव जमीन पर पड़ा हुआ था और आरोपी मौके से फरार था। परिजनों की सूचना पर दबिश देकर वारदात के कुछ ही घंटे में आरोपी को पकड़कर थाने लाया गया, फिर कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा दिया।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे