सिर्फ 18 हजार रुपये में नई Bullet! बिल को देख हैरत में पड़े लोग

  1. Home
  2. Country

सिर्फ 18 हजार रुपये में नई Bullet! बिल को देख हैरत में पड़े लोग

0000

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 भारत की सबसे पॉपुलर बाइक्स में से एक है। यह कई सालों से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है। लेकिन समय के साथ बाइक की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है। अब इस बाइक की ऑन रोड कीमत करीब 1.60 लाख रुपये है। लेकिन क्या आपको पता है कि सन 1986 में इस बाइक की कीमत क्या थी?




देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 भारत की सबसे पॉपुलर बाइक्स में से एक है। यह कई सालों से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है। लेकिन समय के साथ बाइक की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है। अब इस बाइक की ऑन रोड कीमत करीब 1.60 लाख रुपये है। लेकिन क्या आपको पता है कि सन 1986 में इस बाइक की कीमत क्या थी?

1986 में यह बाइक मात्र 18,700 रुपये में मिल जाती थी। दरअसल, सोशल मीडिया पर रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) का एक पुराना बिल वायरल हो रहा है। इस बिल में बुलेट की ऑन रोड कीमत सिर्फ 18,700 रुपये दिखाई गई है। इंटरनेट पर घूम रहा यह बिल 1986 का बताया गया है यानि करीब 36 साल पुराना।

इस बिल को इंस्टाग्राम पर royalenfield_4567k नाम के पेज से शेयर किया गया है। शेयर किये जाने के बाद से इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। 26 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पोस्ट को लाइक भी किया है, जबकि कई लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- Royal Enfield 350cc 1986 में।  पोस्ट के मुताबिक, यह बिल 23 जनवरी 1986 का है। इसमें डीलर के नाम के साथ उसकी लोकेशन बोकारो (झारखंड) बताई गई है। बिल में दिखाया गया है कि कैसे उस समय एक 350 सीसी बुलेट मोटरसाइकिल की ऑन रोड कीमत 18800 रुपये थी, जो डिस्काउंट के बाद 18700 रुपये में बेची गई।

इस बिल पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- इतने रुपये में तो अब बुलेट के पार्ट्स आते हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- इतने रुपये का तो मेरी बाइक एक महीने में तेल पी जाती है। तीसरे ने लिखा, आज तो इतनी बुलेट की एक महीने की EMI आती है। एक अन्य यूजर ने लिखा- उस टाइम के 18 हजार आज के 2 लाख से कम नहीं होंगे। एक और यूजर ने कहा- उस समय में इतने पैसे में कम से कम 2 से 3 एकड़ जमीन खरीदी जा सकती थी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे