WhatsApp में आया नया धांसू फीचर, अब ग्रुप में जुड़ सकेंगे इतने लोग

  1. Home
  2. Country

WhatsApp में आया नया धांसू फीचर, अब ग्रुप में जुड़ सकेंगे इतने लोग

एक मोबाईल में इस तरह से चला सकते हैं दो WhatsApp, जानिए तरीका

WhatsApp लगतार यूजर्स के लिए अपने फीचर्स अपडेट करता है. एक बार फिर WhatsApp अपने यूजर्स को नया तोहफा दे रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक नए अपडेट के साथ अब यूजर्स WhatsApp ग्रुप में एक बार में 512 पार्टिसिपेंट्स को ऐड कर सकते हैं। इससे पहले कंपनी केवल एक बार में 256 पार्टिसिपेंट्स ऐड करने देता था|


 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) WhatsApp लगतार यूजर्स के लिए अपने फीचर्स अपडेट करता है। एक बार फिर WhatsApp अपने यूजर्स को नया तोहफा दे रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक नए अपडेट के साथ अब यूजर्स WhatsApp ग्रुप में एक बार में 512 पार्टिसिपेंट्स को ऐड कर सकते हैं। इससे पहले कंपनी केवल एक बार में 256 पार्टिसिपेंट्स ऐड करने देता था|

 

WhatsApp के इस नए फीचर की जानकारी WABInfo ने दी है।  रिपोर्ट के मुताबिक कई यूजर्स को ग्रुप में 512 लोगों को जोड़ने का विकल्प मिल गया है और कईयों को अगले 24 घंटे में मिल जाएगा। मेटा ने इस फीचर की घोषणा पिछले महीने की थी।

 

नए अपडेट के साथ 512 लोगों को ग्रुप में जोड़ने के अलावा 2GB तक की फाइल को शेयर करने का भी अपडेट मिल गया है। इसके अलावा इमोजी रिएक्शन का भी अपडेट आ गया है।

 

 WhatsApp एक नए अंडू फीचर की भी टेस्टिंग कर रहा है। इस नए फीचर की मदद से आप किसी भेजे गए मैसेज को एडिट कर सकेंगे।

WhatsApp एक और नए फीचर पर काम कर रहा है जिसके आने के बाद यूजर्स गूगल ड्राइव के चैट बैकअप को भी एक्सपोर्ट कर सकेंगे यानी किसी अन्य सर्वर या डिवाइस में बैकअप ले सकेंगे। नए अपडेट के बाद आप अपने गूगल ड्राइव पर स्टोर हुए चैट को पेनड्राइव में भी सेव कर सकेंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे