नवविवाहित जोड़े को जेल में बितानी पड़ी सुहागरात,जानिए वजह

  1. Home
  2. Country

नवविवाहित जोड़े को जेल में बितानी पड़ी सुहागरात,जानिए वजह

marriage

शादी की पहली रात हर किसी के लिए खास होती है। लेकिन जरा सोचिए जब एक कपल की शादी की रात जेल में बितानी पड़े तो कुछ ऐसा हुआ स्कॉटलैंड में कि दूल्हे-दुल्हन को सुहागरात के दिन जेल जाना पड़ गया।


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) शादी की पहली रात हर किसी के लिए खास होती है। लेकिन जरा सोचिए जब एक कपल की शादी की रात जेल में बितानी पड़े तो कुछ ऐसा हुआ स्कॉटलैंड में कि दूल्हे-दुल्हन को सुहागरात के दिन जेल जाना पड़ गया।

 

दरअसल, दुल्हन ने शादी वाले दिन अपनी ही मां पर हमला कर दिया था, इस हमले में दूल्हे और उसके दोस्त ने भी साथ दिया था। हमले में बुरी घायल महिला की शिकायत पर पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन और उसके साथी को जेल भेज दिया।

 

 स्कॉटलैंड की ये घटना 2019 की है. लेकिन अब कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाया है। कोर्ट ने दूल्हा-दुल्हन और उनके साथी को मारपीट व चोट पहुंचाने के आरोप में दोषी ठहराया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, 26 साल की क्लेयर गुडब् गुडब्रांड और 33 साल के ईमोन गुडब्रांड की शादी में पार्टी में गेस्ट ने जमकर ड्रिंक.की हुई थी। इसी बीच किसी बात को लेकर क्लेयर ने अपनी 47 वर्षीय मां चेरी-एन लिंडसे पर हमला कर दिया। आरोप लगा कि क्लेयर ने अपनी मां लिंडसे को ना सिर्फ बालों से पकड़कर घसीटा बल्कि उसे जूतों से भी पीटा।उसने लिंडसे को मुक्के भी मारे।

47 वर्षीय लिंडसे के मुताबिक क्लेयर ने उसकी गर्दन को ऐसे दबाया था कि लगा उसकी जान चली जाएगी।इस बीच दूल्हे ईमोन गुडब्रांड और उसके साथी कीरन. ने लिंडसे के पति डेविड पर अटैक कर दिया।

ईमोन जो कि एक प्रोफेशनल बॉक्सर रह चुका है, ने डेविड पर मुक्कों की बौछार कर दी. ईमोन और कीरन के हमले का शिकार शादी में आए दूसरे गेस्ट भी बने. CCTV फुटेज में मारपीट की ये घटना कैद हो गई।

इस घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई । लिंडसे और दूसरे लोगों की शिकायत के आधार पर क्लेयर, उसके पति ईमोन और ईमोन के दोस्त कीरन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।  जिसके बाद तीनों को जेल में रात बितानी पड़ी। 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे