तेज भूकंप के झटकों से थर्राया उत्तर भारत, य़हां 6 लोगों की हुई मौत

  1. Home
  2. Country

तेज भूकंप के झटकों से थर्राया उत्तर भारत, य़हां 6 लोगों की हुई मौत

earthquake

देर रात दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए । नेपाल के दोती जिले में मंगलवार देर रात तेज भूकंप के बाद एक घर गिरने से छह लोगों की मौत हो गई।


 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) देर रात दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए । नेपाल के दोती जिले में मंगलवार देर रात तेज भूकंप के बाद एक घर गिरने से छह लोगों की मौत हो गई।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप 9 नवंबर रात करीब एक बजकर 57 मिनट पर आया।  इसकी गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने नेपाल की सीमा से लगे उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से 90 किमी दक्षिण पूर्व में भूकंप का केंद्र बताया है। जिसके झटके राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में महसूस किए गए

 

बता देें नेपाल में डेढ़ घंटे में दो झटके महसूस किए गए। देर रात एक बजकर 57 मिनट के बाद 3 बजकर 15 मिनट पर भूकंप रिकॉर्ड किया गया। इसकी तीव्रता 3.6 रही। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, 8 नवंबर की रात 9 बजे भी नेपाल में भूकंप आया था। तीव्रता 4.9 रही। नेपाल भूकंप में हताहत हुए लोगों की पहचान अभी पता नहीं चल पाई है।

वही बुधवार तड़के उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिसमोलॉजी ने बताया कि आज 9 नवंबर सुबह करीब 6.27 बजे उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे