अब कॉल करने पर नहीं बजेगी कोरोना वाली कॉलर ट्यून, बंद करने के आदेश
भारत में कोरोना का कहर लगभग खत्म हो गया है। कोरोना को लेकर लगाई गई अधिकतर पाबंदियां हटाई जा चुकी हैं। इस बीच राहत भरी खबर ये है कि अब फोन पर बजने वाली कोरोना कॉलर ट्यून को भी हटाने का निर्देश दिया गया है।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारत में कोरोना का कहर लगभग खत्म हो गया है। कोरोना को लेकर लगाई गई अधिकतर पाबंदियां हटाई जा चुकी हैं। इस बीच राहत भरी खबर ये है कि अब फोन पर बजने वाली कोरोना कॉलर ट्यून को भी हटाने का निर्देश दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक बहुत जल्दी कोरोना से संबंधित कॉलर ट्यून को हटा दिया जाएगा। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। फिलहाल फोन करने से पहले कोरोना से संबंधित कॉलर ट्यून बजती है जिसमें कोरोना से बचने के तरीके बताए जाते हैं।
आपको बता दें कि कोरोना कॉलर ट्यून फोन करने से पहले बजती है, इसमें मास्क पहनने और दो गज दूरी रखने की बात कही जाती थी। इसके बाद जब वैक्सीन आई तो वैक्सीन लगाने के संदेश प्रसारित किए जाते थे। दूरसंचार मंत्रालय ने स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखकर इस संबंध में सलाह मांगी है, जिसके बाद जानकारी मिल रही है कि जल्द कोराना कॉलर ट्यून बंद हो जाएगी।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे