पीएम मोदी की मां हीराबेन का 100 साल की उम्र में निधन

  1. Home
  2. Country

पीएम मोदी की मां हीराबेन का 100 साल की उम्र में निधन

mmmm


 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का 100 साल की उम्र में अहमदाबाद के अस्पताल में निधन हो गया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

उन्होंने लिखा –  शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।

आपको बता दें कि पीएम मोदी की मां हीराबेन ने हाल ही में अपने जीवन के सौ साल पूरे किए थे। इस मौके पर पीएम मोदी भी उनसे मिलने पहुंचे थे। पीएम ने उनके पांव धुलकर उन्हे प्रणाम किया था।


पीएम मोदी की मां हीराबेन को 28 तारीख को कफ की शिकायत हुई थी। इसके बाद उन्हे अस्पताल में एडमिट कराया गया था। डाक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही थी। उन्हे यूएन मेहता कार्डियोलॉजी अस्पताल में एडमिट कराया गया था।


 


 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे