पीएम मोदी की मां हीराबेन की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
अहमदाबाद (उत्तराखंड पोस्ट) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें देर रात अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीएम मोदी दिल्ली से अहमदाबाद पहुंच गए हैं।
पीएम मोदी की मां हीराबेन को कफ की शिकायत बताई जा रही है। डाक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। उन्हे यूएन मेहता कार्डियोलॉजी अस्पताल में एडमिट कराया गया है फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
बता दें हीराबेन की उम्र 100 साल से ज्यादा है। इसी साल जून महीने में उन्होंने अपना 100 वां जन्मदिन मनाया था। तब पीएम मोदी ने उनके पैर धोए थे और उनसे आशीर्वाद लिया था।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे