दर्दनाक हादसा, घर में अचानक आग लगने से एक ही परिवार के 5 सदस्य जिंदा जले

  1. Home
  2. Country

दर्दनाक हादसा, घर में अचानक आग लगने से एक ही परिवार के 5 सदस्य जिंदा जले

FIRE


 

मऊ (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तर प्रदेश  के मऊ में मंगलवार देर रात अचानक आग लगने से एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां शाहपुर गांव में मंगलवार देर रात अचानक एक घर में आग लग गई, जिसमें एक ही परिवार के 5 सदस्यों की जिंदा जलकर मौत हो गई।

 

पुलिस  के मुताबिक घर में आग चूल्हे के कारण लगी थी । बताया जा रहा है कि जब परिवार के लोग गहरी नींद में सोए थे, तभी यह हादसा हुआ। आग लगने की वजह से चीख-पुकार मच गयी देखते ही देखते सबकुछ जलकर खाक हो गया। सूचना मिलते ही राहत टीमों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

मऊ जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि मऊ जिले के कोपागंज पुलिस स्टेशन के शाहपुर गांव में एक घर में आग लगी थी आग लगने से एक महिला, 1 वयस्क और 3 नाबालिगों सहित परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई। डीएम अरुण कुमार ने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों के लिए मुआवजे की घोषणा की गई है। परिवार को प्रति व्यक्ति 4 लाख की सहायता राशि दी जाएगी ।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे