पुलवामा हमला | जब रो पड़ा था पूरा देश, आतंकियों ने CRPF के 40 जवानों को बनाया था निशाना

  1. Home
  2. Country

पुलवामा हमला | जब रो पड़ा था पूरा देश, आतंकियों ने CRPF के 40 जवानों को बनाया था निशाना

pulwama

आज जम्मू कश्मीर में हुए पुलवामा हमले की तीसरी बरसी है। आज ही के दिन जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे। ज‍िससे पूरा देश दहल उठा। 


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ) आज जम्मू कश्मीर में हुए पुलवामा हमले की तीसरी बरसी है। आज ही के दिन जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे। ज‍िससे पूरा देश दहल उठा।

 पुलवामा में जैश-ए-मोहम्‍मद के एक आतंकवादी ने सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के जवानों के काफिले में चल रही एक बस में विस्‍फोटक से भरी कार टकरा दी। धमाका हुआ कि बस के परखच्चे उड़ गए। इस आत्‍मघाती हमले में 40 जवान शहीद हुए। धमाका इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए।हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।

धमाका इतना जबरदस्त था कि कुछ देर तक सब कुछ धुआं-धुआं हो गया. जैसे ही धुआं हटा, वहां का दृश्य इतना भयावह था कि इसे देख पूरा देश रो पड़ा. उस दिन पुलवामा में जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जवानों के शव इधर-उधर बिखरे पड़े थे।चारों तरफ खून ही खून और जवानों के शरीर के टुकड़े दिख रहे थे। घटना के बाद पूरे देश में हाहाकार मच गया।

जिसके बाद भारत ने महज 12 दिनों में ही 'नापाक' पाक से बदला ले लिया। भारत ने 26 फरवरी को बालाकोट एयरस्ट्राइक करके जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को ढेर कर दिया था। पुलवामा हमले में शहीद हुए सभी जाबांजों को हमारा शत शत नमन..ये बलिदान देश कभी नहीं भूलेगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे