महंगाई से राहत, सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानिए अब कितनी हुई कीमत
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) कॉमर्शियल सिलेंडर का उपयोग करने वाले लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत मिली है । कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (19किलोग्राम वाला) के दाम आज से घटाए गए हैं । जानकारी के मुताबिक एलपीजी सिलेंडर के दाम में 36 रुपये की कटौती की गई है ।
इसके बाद दिल्ली में 19 किलो वाला कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1976.50 रुपए का मिलेगा। इससे पहले सिलेंडर की कीमत 2012.50 रुपए थी। वहीं, कोलकाता में पहले यह 2132.00 रुपये में मिलता था, लेकिन एक अगस्त से 2095.50 रुपये में मिल रहा है। मुंबई में आज से कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत घटकर 1936.50 और चेन्नई में 2141 रुपये हो गई है।
फिलहाल 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसकी कीमत में 6 जुलाई को 50 रुपये का इजाफा हुआ था। दिल्ली में 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1053 रुपये, मुंबई में 1052.50 रुपये, कोलकाता में 1079 रुपये और चेन्नई में 1068.50 रुपये में मिल रहा है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे