बीजेपी के वरिष्ठ नेता का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

  1. Home
  2. Country

बीजेपी के वरिष्ठ नेता का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

bjp


प्रयागराज (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व स्पीकर और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी का रविवार सुबह निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे उनके बेटे नीरज त्रिपाठी ने यह जानकारी दी है। 

 

 जानकारी के मुताबिक 3 0 दिसंबर 2022 को तबीयत बिगड़ने पर पंडित त्रिपाठी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, उसके बाद 4 जनवरी को तबीयत में सुधार होने पर डिस्चार्ज होकर घर आ गए थे. प्रयागराज स्थित अपने आवास पर रविवार 8 जनवरी की सुबह करीब 5 बजे अंतिम सांस ली।

 

केशरी नाथ त्रिपाठी की बीजेपी के कद्दवार नेताओं में गिनती होती थी।यूपी की राजनीति में उनकी अपनी एक अलग पहचान थी. वह तीन बार यूपी विधानसभा अध्य्क्ष भी रहे. साथ ही यूपी बीजेपी अध्यक्ष के रूप में भी पार्टी को आगे बढ़ाने का काम किया.

वर्ष 1977-79 के दौरान जनता पार्टी सरकार में कैबिनेट मंत्री नियुक्त किए गए थे. उन्होंने 2004 में जौनपुर सीट से लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी 2014 से 2019 के बीच पश्चिम बंगाल के गवर्नर भी रहे. इस बीच उनके पास बिहार, मेघालय और मिजोरम राज्यों के गवर्नर का भी अतिरिक्त प... प्रभार रहा.

पंडित केशरी नाथ  त्रिपाठी 3 बार यूपी विधानसभा के अध्यक्ष और यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे. वह हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता रहे. राजनेता होने के साथ साथ त्रिपाठी संविधान के अच्छे जानकार थे। बता दें कि केशरी नाथ त्रिपाठी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष का 1991-1993, 1997-2002 और मई 2002 से मार्च 2004 तक कार्यभार संभाला था ।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे