दिल दहलाने वाली घटना, 3 बच्चों के साथ कुएं में कूदी मां, बच्चों की मौत

  1. Home
  2. Country

दिल दहलाने वाली घटना, 3 बच्चों के साथ कुएं में कूदी मां, बच्चों की मौत

bbb

यूपी के जौनपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित अगहुआ गांव में मायके आई महिला अपने 3 बच्चों को लेकर कुंए में कूद गई। घटना में 9 माह के जुड़वा बेटे और 4 वर्ष की बेटी की मौत हो गई। जबकि मां को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया है।


 

जौनपुर (उत्तराखंड पोस्ट) यूपी के जौनपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित अगहुआ गांव में मायके आई महिला अपने 3 बच्चों को लेकर कुंए में कूद गई। घटना में 9 माह के जुड़वा बेटे और 4 वर्ष की बेटी की मौत हो गई। जबकि मां को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया है।

मीरगंज थाना के अगहुआ निवासी छोटेलाल प्रजापति की बेटी अंतिमा का विवाह 5 साल पहले सिकरारा थाना क्षेत्र के चकमैथा डमरुआ निवासी सतीश प्रजापति के साथ हुआ था। अंतिमा 17 जनवरी को अपने बच्चों के साथ मायके आयी हुई थी। उसका पति सतीश मुम्बई रहता है। रविवार की शाम साढ़े 6 बजे अपने तीनों बच्चों को लेकर घर से दक्षिण दिशा में एकांत में गई और वहां स्थित कुएं के पास पहुंच गई। उसने दोनों जुड़वा बच्चों को पहले कुएं में फेंका फिर 4 वर्ष की बेटी श्रेया को लेकर कुंए में कूद गई।

बगल के खेत में मौजूद कुछ लोगों की नजर पड़ी तो वो मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने आनन-फानन बचाव कार्य कर अंतिमा को सुरक्षित निकाल लिया। खोज के दौरान अनुज व अतुल के शव मिल गए। घटना की खबर लगने पर सीओ मछलीशहर अतर सिंह व थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे।ग्रामीणों द्वारा किसी तरह महिला को बचा लिया गया। इस दौरान दो जुड़वा बच्चों की मौत हो गई है। चार वर्षीय बेटी त्रिशा का शव अथक प्रयास के बाद सोमवार को दूसरे दिन बरामद कर लिया गया।

पूछताछ में मायके वालों ने पुलिस को बताया कि अंतिमा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी उसका इलाज चल रहा था। इसी कारण उसने ये कदम उठाया। बताया कि कुएं में कूदने के बाद वो अपने बच्चों को ढूंढने लगी और रोने लगी। गांव के लोगों के समझाने पर वो रस्सी के सहारे बाहर आई। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे