पंचतत्व में विलीन हुईं स्वर कोकिला लता मंगेशकर,जानें क‍िसने दी मुखाग्‍न‍ि

  1. Home
  2. Country

पंचतत्व में विलीन हुईं स्वर कोकिला लता मंगेशकर,जानें क‍िसने दी मुखाग्‍न‍ि

LLLL

भारत रत्‍न’ स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे लंबे समय से बीमार चल रही थी और पिछले 29 दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थी। रविवार सुबह 8 बजकर 12 मिनट पर आज उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली।


 

मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट) भारत रत्‍न’ स्वर कोकिला लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे लंबे समय से बीमार चल रही थी और पिछले 29 दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थी। रविवार सुबह 8 बजकर 12 मिनट पर आज उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली।

मुंबई के शिवाजी पार्क में लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार किया गया। लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को उनके भाई हृदय शंकर मंगेशकर ने मुखाग्नि दी। अनगिनत नम आंखों ने उन्हें विदाई दी। लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, शरद पवार, पीयूष गोयल, सचिन तेंदुलकर, शाहरुख खान समेत तमाम दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे