मातम में बदली शादी की खुशियां, बारातियों से भरा पिकअप वाहन पलटा, 5 की मौत

  1. Home
  2. Country

मातम में बदली शादी की खुशियां, बारातियों से भरा पिकअप वाहन पलटा, 5 की मौत

accident

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में शुक्रवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां ब्यौहारी थाना अंतर्गत शुक्रवार देर रात बारातियों से भरा पिकअप वाहन पलट गया इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इनमें से 10 की हालत गंभीर है।


 

शहडोल (उत्तराखंड पोस्ट) मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में शुक्रवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां ब्यौहारी थाना अंतर्गत शुक्रवार देर रात बारातियों से भरा पिकअप वाहन पलट गया इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इनमें से 10 की हालत गंभीर है।

 

बताया जा रहा है कि जयसिंहनगर के ग्राम ढोलर से एक पिकअप वाहन बाणसागर देवलोंद बारात लेकर जा रहा था. तभी अचानक यह वाहन ब्यौहारी थाने अंर्तगत टीकही गांव के पास पलट गया।घटना की जानकारी मिलने पर ब्यौहारी पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया।

इस भीषण हादसे में 4 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक शख्स की मौत इलाज के दौरान हुई। 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज ब्यौहारी अस्पताल में चल रहा है। जिसमे 10 की हालत ज्यादा नाजुक बताई जा रही है। 

 

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे