आज से हो रहे है ये 6 बड़े बदलाव, जानिए आपकी जेब पर होगा क्या असर

  1. Home
  2. Country

आज से हो रहे है ये 6 बड़े बदलाव, जानिए आपकी जेब पर होगा क्या असर

Cash Pension


 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) आज 1 जून से वित्तीय क्षेत्र में कुछ आर्थिक बदलाव लागू हो रहे हैं जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है। जिनके बारे में जानना आपके लिए जरूरी है।

 

गाड़ी का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस महंगा,- देश में दोपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए 1 जून से थर्ड पार्टी बीमा महंगा हो जाएगा। थर्ड पार्टी बीमा के लिए ज्यादा प्रीमियम देना होगा। दोपहिया वाहनों के मामले में 150 सीसी से 350 cc तक के वाहनों के लिए 1,366 रुपए का प्रीमियम देना होगा. नए नियम के मुताबिक 1000 सीसी के वाहनों के लिए थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम की राशि को 2072 रु से बढ़ा कर 2094 रुपये कर दी गई है।

 

SBI के होम लोन की EMI आज से महंगी हुई--देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) आज से होम लोन की ईएमआई महंगी करने जा रहा है. एसबीआई ने अपने होम लोन से जुड़े एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (EBLR) में 40 बेसिस प्वाइंट बढ़ोतरी कर 7.05 फीसदी कर दिया है, जबकि रेपो-लिंक्ड लेंडिंग रेट (आरएलएलआर) 6.65 फीसदी + सीआरपी होगा. एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक बढ़ी हुई ब्याज दरें एक जून, 2022 से लागू होंगी।


 

गैस सिलिंडर के दाम-हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलिंडर की कीमतें तय होती हैं. सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी कर दिए हैं। 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 135 रुपये सस्ता हो गया है। नई कीमत आज से लागू हो गई हैं। हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर कोई राहत नहीं मिली है।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने शुल्क बढ़ाया -इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने आधार से भुगतान पर शुल्क बढ़ा दिया है। इसे 15 जून से लागू किया जाएगा। आधार के जरिये पहला तीन भुगतान मुफ्त होगा। उसके बाद वाली निकासी और नकदी जमा पर 20 रुपये और जीएसटी लागू होगा। जबकि विवरण पर 5 रुपये और जीएसटी लगेगा।

एक्सिस बैंक बचत खाता-एक्सिस बैंक ने बचत खातों की सर्विस पर चार्ज बढ़ा दिया है। यह भी 1 जून से ही लागू होगा. इसमें बचत खातों की देखरेख के लिए ली जाने वाली सर्विस फीस भी शामिल है. इसके साथ ही अतिरिक्त चेक बुक पर भी चार्ज लिया जाएगा.

गोल्ड हॉलमार्किंग -एक जून से सोने के गहने और आर्टिफिशियल जूलरी की हालमार्किंग का दूसरा चरण शुरू होगा। इसमें 256 जिले पहले के घोषित हैं जबकि 32 नए जिले होंगे। इन 288 जिलों में केवल 14,18, 20, 22, 23 और 24 कैरेट के ही गहने बेचे जाएंगे। इन पर हालमार्किंग अनिवार्य होगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे