लोकसभा चुनाव से पहले सर्वे ने चौंकाया, उम्मीदवार कोई हो, पीएम मोदी के नाम पर बरसेंगे वोट?

  1. Home
  2. Country

लोकसभा चुनाव से पहले सर्वे ने चौंकाया, उम्मीदवार कोई हो, पीएम मोदी के नाम पर बरसेंगे वोट?

Modi Kailash

जब लोगों से सवाल पूछा गया कि क्या आप BJP को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से वोट करेंगे चाहे आपकी सीट पर कोई भी उम्मीदवार हो? तो उसका जवाब इस तरह सामने आया।


 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले न्यूज18 नेटवर्क के मेगा ओपिनियन पोल के मुताबिक 85 फीसदी लोगों ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण बीजेपी को वोट देंगे, भले ही उनके निर्वाचन क्षेत्र में कोई भी उम्मीदवार हो।

जब लोगों से सवाल पूछा गया कि क्या आप BJP को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से वोट करेंगे चाहे आपकी सीट पर कोई भी उम्मीदवार हो? तो उसका जवाब इस तरह सामने आया। 85 फीसदी लोगों ने हां कहा तो 11 फीसदी लोगों ने नहीं में जवाब दिया जबकि 4 फीसदी लोगों ने कह नहीं सकते का विकल्प चुना।

पीएम नरेंद्र मोदी लगातार दुनिया भर मे नेताओं की अप्रूवल रेटिंग में टॉप पर रहते हैं। इसका कारण है कि देश के लोगों की एक बड़ी संख्या उनके कामों को सराहती रहती है। इसे बारे में भी न्यूज18 के मेगा ओपिनियन पोल में सवाल पूछा गया कि आप PM मोदी और केंद्र सरकार के प्रदर्शन से कितने संतुष्ट हैं? तो उसका जवाब कुछ यूं सामने आया।

  • बहुत संतुष्ट- 80%
  • न संतुष्ट ना असंतुष्ट- 10%
  • असंतुष्ट- 5%
  • बहुत ज़्यादा असंतुष्ट- 4%
  • कह नहीं सकते- 1%

न्यूज18 नेटवर्क के मेगा ओपिनियन पोल को 21 प्रमुख राज्यों के 518 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों को शामिल करते हुए एक व्यापक सर्वेक्षण के जरिये तैयार किया गया है।

देखा जाए तो इस सर्वे से ये संकेत मिल रहा है कि इस बार भी जनता कैंडिडेट की बजाए मोदी के चेहरे पर ही चुनाव देने के मूड में हैं, ऐसे में कई चौंकाने वाले या अंजान चेहरे भी आपको संसद में दिखाई दे जाएं तो हैरानी नहीं होनी चाहिए।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे