वायुसेना का मिग-21 विमान क्रैश, विंग कमांडर पायलट हर्षित सिन्हा शहीद

  1. Home
  2. Country

वायुसेना का मिग-21 विमान क्रैश, विंग कमांडर पायलट हर्षित सिन्हा शहीद

MIG

जैसलमेर में मिग-21 विमान क्रैश हो गया। इस हादसे में विंग कमांडर पायलट हर्षित सिन्हा शहीद हो गए।


 

जैसलमेर (उत्तराखंड पोस्ट) जैसलमेर में मिग-21 विमान क्रैश हो गया। इस हादसे में विंग कमांडर पायलट हर्षित सिन्हा शहीद हो गए।

बता दें कि शुक्रवार शाम भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान जैसलमेर के DNP क्षेत्र के पास क्रैश हो गया. विंग कमांडर हर्षित सिन्हा ने रेगुलर उड़ान के लिए जैसलमेर एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरी थी. वहीं विमान में तकनीकी खराबी होने की खबर सामने आई है।

हादसा जैसलमेर से करीब 70 किमी दूर पर हुआ है. मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. आसपास के ग्रामीणों के अनुसार विमान में हवा में ही आग लग गई थी, उसके बाद वह धमाके के साथ जमीन पर आ गिरा.बाद में आर्मी ने पूरे क्षेत्र को अपने कब्जे में लेते हुए कवर कर लिया. इसके बाद मौके पर कलेक्टर आशीष मोदी, एसपी अजय सिंह, सम थाना अधिकारी दलपत चौधरी, दमकल की टीम व पुलिस पहुंची. अब तक की जानकारी के अनुसार मौके पर मिली बॉडी की ड्रेस पर नेम प्लेट भी जल चुकी है. माना जा रहा है कि हवा में ही आग लगने के कारण विंग कमांडर सिन्हा खुद को इजेक्ट नहीं कर पाए।

पायलट हर्षित सिन्हा की मौत पर सीएम अशोक गहलोत ने दुख जताया है। सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि यह जानकर दुख हुआ कि मिग-21 विमान के प्रशिक्षण उड़ान के दौरान विंग कमांडर हर्षित सिन्हा ने अपनी जान गंवा दी. उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है. हम उनके दुख को साझा करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि उन्हें शक्ति मिले

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे