गजब मुकदमा | जमीन बेच कर कोर्स कराया, नौकरी मिलते ही साथ रहने से कर दिया इंकार!

  1. Home
  2. Country

गजब मुकदमा | जमीन बेच कर कोर्स कराया, नौकरी मिलते ही साथ रहने से कर दिया इंकार!

Job

इस संबंध में मनीषा का कहना है कि '5 साल पहले शादी हुई थी। उनकी बहू थी तो उन्होंने मुझे पढ़ाया-लिखाया। मुझे बार-बार टॉर्चर किया जा रहा था, जिसके कारण हम परेशान थे। उन लोगों ने जो सामान लूटने का आरोप लगाया है, वह पूरी तरह से गलत है।


 

बेगुसराय, बिहार (उत्तराखंड पोस्ट) बिहार में शादी के बाद एक पति ने पत्नी को जमीन बेचकर जीएनएम की पढ़ाई कराई लेकिन पढ़ाई पूरी करने के बाद पत्नी के तेवर ऐसे बदल गए कि अब उसने पति और ससुराल वाले के साथ रहने से इनकार कर दिया है।

आरोप है कि बहू ने अपने पिता और भाई को 15 जून को ससुराल में बुलाया और सास, परिवार वालों के साथ गाली-गलौच की। इसके बाद हथियार के बल पर घर में रखा सारा सामान जेवरात और नगदी लेकर मायके चली गई। घटना के काफी दिनों बाद सास ने अपनी बहू और बहू के पिता भाई पर छौराही थाना में 10 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज कराई है। सास का आरोप है कि मायके चले जाने के बाद पंचायत भी की गई लेकिन बहू साथ रहने के लिए तैयार नहीं है। पूरी घटना छौड़ाही थाना क्षेत्र के अमारी गांव की है।

जानकारी के अनुसार अमारी गांव निवासी बालेश्वर महतो के एकलौते पुत्र प्रिंस आनंद की शादी 24 अप्रैल 2019 को समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र स्थित पतेलिया बदिया निवासी राजेंद्र कुमार महतो की पुत्री मनीषा से हुई थी। इंटर पास मनीषा जब ससुराल आई तो अपने पति और सास के सामने जीएनएम कोर्स करने की इच्छा जताई। जिसके बाद पति और ससुराल वालों ने कुछ कर्ज उठाया और बहू का एडमिशन पंजाब के अजीत नर्सिंग इंस्टिट्यूट में 2019 में ही करवा दिया।

इस दौरान मनीषा कभी घर पर तो कभी मायके में रहती थी, सिर्फ परीक्षा देने पंजाब जाती थी। इसी बीच 14 नवंबर 2021 को उसे एक पुत्री भी रच्छिता आनंद हुई। इस दौरान मनीषा ने समस्तीपुर और खगड़िया में कुछ काम भी किया। दिसंबर 2023 में जीएनएम की पढ़ाई पूरी होते ही मनीषा ने अपने पति के साथ रहने से इंकार कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच विवाद होने लगा कई बार पंचायत भी लगी, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकाला।

महिला की सास सुलेखा का आरोप है कि बीते 15 जून को मनीषा अपने पिता राजेंद्र महतो एवं भाई रोशन कुमार सहित 5-7 हथियार से लैस लोगों के साथ आई। सुलेखा के मुताबिक 'मनीषा ने अपना सामान लेने के साथ ही मेरे करीब 2 लाख 25 हजार रुपए के जेवर और 50 हजार रुपए भी ले लिए। 01 जुलाई को साले और पत्नी ने फोन करके प्रिंस आनंद को पतेलिया बदिया बुलाया और बुरी तरह से मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया। जिसकी जानकारी मिलते ही किसी तरह से प्रिंस को छुड़वाया गया। 10 जुलाई को छौराही थाना में बहू और उसके पिता भाई पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।'

इस संबंध में मनीषा का कहना है कि '5 साल पहले शादी हुई थी। उनकी बहू थी तो उन्होंने मुझे पढ़ाया-लिखाया। मुझे बार-बार टॉर्चर किया जा रहा था, जिसके कारण हम परेशान थे। उन लोगों ने जो सामान लूटने का आरोप लगाया है, वह पूरी तरह से गलत है।

वहीं छौड़ाही थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि सुलेखा कुमारी ने अपनी बहू और अन्य लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिक दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे