कोरोना के कहर के बीच सरकार ने 3 मई से संपूर्ण लॉकडाउन का किया ऐलान

  1. Home
  2. Country

कोरोना के कहर के बीच सरकार ने 3 मई से संपूर्ण लॉकडाउन का किया ऐलान

कोरोना के कहर के बीच सरकार ने 3 मई से संपूर्ण लॉकडाउन का किया ऐलान

सरकार ने राज्य में बेकाबू होते कोरोना संक्रमण को देखते हुए ये फैसला लिया है। शनिवार को ही प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 13,588 नए मरीज मिले थे। 125 लोगों की मौत हुई थी।


गुरुग्राम (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना के बढ़ते कहर के बीच एक और राज्य ने 3 मई से राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है। हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने ऐलान किया है कि 3 मई से अगले सात दिन तक हरियाणा में संपूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा।

हरियाणा सरकार ने राज्य में बेकाबू होते कोरोना संक्रमण को देखते हुए ये फैसला लिया है। शनिवार को ही हरियाणा में बीते 24 घंटे में कोरोना के 13,588 नए मरीज मिले थे। 125 लोगों की मौत हुई थी। हरियाणा में अब तक 5,01,566 मामले सामने आ चुके हैं और 4,341 मरीजों की जान जा चुकी है। यहां एक्टिव केसेस की संख्या 1,02,516 पहुंच गई है।

वहीं ओडिशा सरकार ने भी आज ही अगले 14 दिन के लिए टोटल लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। दिल्ली में भी लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है। राजधानी में अब 10 मई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन रहेगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे