डांट से गुस्साए रसोइए ने माफी मंगवाने के लिए मालकिन को दिए बिजली के झटके...

  1. Home
  2. Country

डांट से गुस्साए रसोइए ने माफी मंगवाने के लिए मालकिन को दिए बिजली के झटके...

current


 

मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट) मुंबई के अंधेरी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक स्कूल टीचर को उसके कुक ने बिजली के तार से करंट के झटके दिए। वजह बस यह थी कि महिला ने उसे किसी बात को लेकर डांटा था, जिसे लेकर वह गुस्से में था। आरोपी ने रविवार दोपहर को अपने प्लान के मुताबिक इस घटना को अंजाम दिया, जिसके बाद से वह फरार है। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी की पहचान राजकुमार सिंह (25) के रूप में हुई है, उसने 2 साल तक महिला के फ्लैट में बतौर बावर्ची काम किया था। आरोपी के पास एक और चाबी थी, जिसका उपयोग करके वह फ्लैट में पहुंचा और महिला के साथ मारपीट करने लगा। महिला उस दौरान सो रही तभी आरोपी बिजली का तार लिए हुए खड़ा था। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसके हाथों में दोनों तार थमा दिए, जिसमें करंट दौड़ रहा था।

आरोपी ने ऐसा करते हुए महिला से पूछा कि बताओ कैसा लग रहा है? महिला के मुताबिक, राजकुमार ने उसका गला तक घोंटने की कोशिश की। आरोपी से हाथापाई के दौरान उसका सिर फर्श पर टकरा गया। महिला का 11 वर्षीय बेटा दूसरे कमरे में सो रहा था, वह उसकी चीखें सुनकर दौड़कर आया। हालांकि महिला ने उसे कमरे में छिपने के लिए कह दिया, क्योंकि उसे डर था कि सिंह उस पर भी हमला कर देगा। महिला की शिकायत के अनुसार, सिंह ने तब अपना हमला रोक दिया, जब वह आरोपी से माफी मांगने लगी और कहा- मैंने ये क्या किया, मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था। महिला की माफी स्वीकार करते हुए वह वहां से चला गया।

पुलिस के मुताबिक आरोपी इस घटना के बाद से फरार है। अंबोली पुलिस ने राजकुमार सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास) के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उनकी तलाश शुरू की।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub