अयोध्या | श्री राम मंदिर निर्माण पर अब तक कितना खर्च हुआ ? बैंक खाते में बचे हैं 3 हजार करोड़

  1. Home
  2. Country

अयोध्या | श्री राम मंदिर निर्माण पर अब तक कितना खर्च हुआ ? बैंक खाते में बचे हैं 3 हजार करोड़

Ram

राम मंदिर निर्माण में कितना खर्च आया ? अयोध्या में तैयारियां चल रही हैं तो पूरे देश में भक्ति का माहौल बना हुआ है। इस बीच सबसे ज्यादा लोग ये जानना चाहते हैं कि राम मंदिर कितने रुपए में बनकर तैयार हुआ है।


 

Ram

अयोध्या (उत्तराखंड पोस्ट) रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए राम जन्मभूमि परिसर को सजाने का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को शुभ मुहूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे।

पीएम सुबह 11 बजे तक राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश करेंगे और तीन घंटे तक परिसर में रहेंगे। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम के साथ पांच अन्य अतिथि मौजूद रहेंगे। प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान के लिए राम मंदिर के ठीक सामने पूर्व दिशा में भव्य यज्ञ मंडप बनकर तैयार हो चुका है।

Ram

रामलला की मूर्ति की आंखों से जिस समय पट्टी हटाई जाएगी, उस वक्त गर्भगृह में प्रधानमंत्री मोदी मौजूद रहेंगे। मोदी रामलला को पहली बार दर्पण में उनकी दिव्य झलक दिखाएंगे। प्राण प्रतिष्ठा के समय गर्भगृह का पर्दा बंद रहता है।

पट्टी हटाने के बाद मूर्ति को दर्पण दिखाने का विधान है, जिससे कि सबसे पहले खुद भगवान अपना चेहरा देख सकें। इस विधान का निर्वहन पीएम मोदी करेंगे। रामलला की पहली आरती भी पीएम उतारेंगे।

Ram

राम मंदिर निर्माण में कितना खर्च आया ? अयोध्या में तैयारियां चल रही हैं तो पूरे देश में भक्ति का माहौल बना हुआ है। इस बीच सबसे ज्यादा लोग ये जानना चाहते हैं कि राम मंदिर कितने रुपए में बनकर तैयार हुआ है।

अब तक खर्च हुए 900 करोड़- अयोध्या मे बनने वाले राम मंदिर पर अब तक 900 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। राम मंदिर के लिए लोग खुलकर दान कर रहे हैं और ट्रस्ट को लगातार दान मिल रहा है।

Ram

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कोर्ट के निर्देश पर राम मंदिर के निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन हुआ। नाम है श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट। दान की राशि इसी ट्रस्ट के पास आ रही है और इसी में से भगवान श्रीराम के मंदिर पर होने वाले खर्च का पैसा जा रहा है।

ट्रस्ट के पास बचे हैं 3000 करोड़- ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देवगिरी का कहना है कि रामलला के मंदिर निर्माण में जो पैसा खर्च हुआ है, उसके बाद भी अभी करीब 3000 करोड़ रुपए ट्रस्ट के पास बचे हैं। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देवगिरी ने बताया कि राम मंदिर निर्माण में भगवान कुबेर की विशेष कृपा है। प्रभु राम की कृपा से उनके भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे