बाबा रामदेव के भाई बने रुचि सोया कंपनी के एमडी, इतनी मिलेगी सैलरी ?

  1. Home
  2. Country

बाबा रामदेव के भाई बने रुचि सोया कंपनी के एमडी, इतनी मिलेगी सैलरी ?

बाबा रामदेव के भाई बने रुचि सोया कंपनी के एमडी, इतनी मिलेगी सैलरी ?

रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों को नोटिस जारी कर उनसे 41 साल के राम भरत को मैनेजिंग डायरेक्टर पद पर नियुक्ति के लिए मंजूरी मांगी है। बाबा रामदेव को भी कंपनी में डायरेक्टर बनाया गया है।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) पतंजलि ग्रुप के संरक्षक और योग गुरु बाबा रामदेव के छोटे भाई राम भरत और उनके वरिष्ठ सहयोगी आचार्य बालकृष्ण को रुचि सोया के बोर्ड में जगह दी गयी है। राम भरत को कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर और आचार्य बालकृष्ण को चेयरमैन बनाया गया है। हालांकि, अभी इस पर शेयरधारकों से मंजूरी ली जानी है।

रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों को नोटिस जारी कर उनसे 41 साल के राम भरत को मैनेजिंग डायरेक्टर पद पर नियुक्ति के लिए मंजूरी मांगी है। बाबा रामदेव को भी कंपनी में डायरेक्टर बनाया गया है।

रुचि सोया को पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट, पतंजलि परिवहन प्राइवेट लिमिटेड और पतंजलि ग्रामोद्योग के कंसोर्टियम ने मिलकर खरीदा था. अब नए मैनेजमेंट को अपना बोर्ड चुनने का अधिकार है।

रुचि सोया ने कहा- कंपनी के निदेशक मंडल ने 19 अगस्त 2020 को आयोजित बैठक में श्रीराम भरत को 19 अगस्त, 2020 से 17 दिसंबर 2020 तक के लिए मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया है, उनका पद अब पूर्णकालिक निदेशक की जगह मैनेजिंग डायरेक्टर का होगा।

नोटिस के मुताबिक राम भरत को सालाना सिर्फ 1 रुपये की सैलरी दी जाएगी यानी वह सिर्फ प्रतीकात्मक रूप से ही सैलरी लेंगे। इसी तरह आचार्य बालकृष्ण भी सालाना 1 रुपये की प्रतीकात्मक सैलरी लेंगे।

आपको बता दें कि साल 2017 में रुचि सोया के दिवा​लिया होने की प्रक्रिया शुरू की गयी थी और इसी के तहत पिछले साल इसे बेचा गया था। न्यूट्रीला फूड ब्रैंड बेचने वाली सोया फूड कंपनी रुचि सोया को पतंजलि ग्रुप ने पिछले साल ही 4,350 करोड़ रुपये में खरीदा है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे