नहीं रहीं बालिका वधू की ‘दादी सा सुरेखा सीकरी,3 बार मिला नेशनल अवॉर्ड

  1. Home
  2. Country

नहीं रहीं बालिका वधू की ‘दादी सा सुरेखा सीकरी,3 बार मिला नेशनल अवॉर्ड

surekha


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) पॉपुलर शो बालिका वधू समेत कई बड़े शोज और फिल्मों का हिस्सा रहीं दिग्गज अदाकारा सुरेखा सीकरी का, शुक्रवार सुबह निधन हो गया. वह 75 साल की थीं।

 

बता दें कि सुरेखा को पहली बार सितंबर 2020 सितंबर में में ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। कुछ दिन हॉस्पिटल में रखने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। बताय जा रहा है कि सुरेखा को अब दूसरी बार ब्रेन स्ट्रोक आया था। सुरेखा सीकरी के परिवार ने उनके निधन की जानकारी मीडिया को दी गई।

उनके मैनेजर ने बताया है कि उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है सुरेखा सिकरी को तीन बार नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है. सुरेखा सीकरी की बेहतरीन अदाकारी के चर्चे पूरी दुनिया में हुए. उन्होंने कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में अपने अभिनय का जादू बिखेरा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे