रहना होगा सावधान ! देश में अलग-अलग वक्त पर आएगा कोरोना का पीक: गुलेरिया
गुलेरिया ने कहा कि वायरस म्यूटेशन विकसित करेगा, यह कोरोना वायरस के विकास का हिस्सा है। गुलेरिया ने कहा कि पश्चिम भारत में जैसे कि महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिली है।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर का पीक देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग समय पर आएगा।
गुलेरिया ने कहा कि वायरस म्यूटेशन विकसित करेगा, यह कोरोना वायरस के विकास का हिस्सा है। गुलेरिया ने कहा कि पश्चिम भारत में जैसे कि महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिली है।
एम्स निदेशक ने कहा कि जहां तक उत्तर और मध्य भारत का सवाल है यहां भी अगले कुछ हफ्तो में नए केसों में कमी देखने को मिल सकती है लेकिन जब देश के उत्तर पूर्व और बंगाल में नए मामलों में कमी देखने को मिलेगी तभी हम कह सकेंगे कि भारत में केस कम हो रहे हैं। यह इस माह के अंत में या फिर अगले माह की शुरुआत में हो सकता है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे