बड़ा हादसा - बारात आने से पहले दुल्हन के घर में फटा सिलेंडर, मां और बुआ की जिंदा जलकर मौत
हरदोई (उत्तराखंड पोस्ट) यूपी के हरदोई जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां नीर गांव में दुल्हन के घर में सिलेंडर फटने से दुल्हन की मां और बुआ की मौत हो गई जबकि उन्हें बचाने में कई लोग झुलस गए।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली देहात के नीर गांव निवासी संजीव सिंह सोमवंशी की बेटी की रविवार को बारात आनी तय थी। घर में शादी की धूमधाम थी । मेहमानों का आना जाना चल रहा था। शनिवार की रात में घर की महिलाएं पकवान बना रहीं थीं इसी बीच सिलेंडर में आग लगने से दुल्हन की मां 45 वर्षीय लक्ष्मी सिंह और बुआ 40 वर्षीय शर्मिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
दोनों को बचाने में संजीव की दूसरी बहन रेनू, परिवार के मोनू और रामू के अलावा कई लोग घायल हुए है। जैसे ही ग्रामीणों को आवाज सुनाई दी तो वह मौके पर पहुंचे। यह हादसा देखकर उनकी रूह कांप गई और पूरे गांव में हड़कंप मच गया। कल बारात आने को थी उससे पहले हुए हादसे से शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शादी की खुशियां पलभर में ही मातम में तब्दील हो गईं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे