बड़ा हादसा | बस और सिलेंडर लदे ट्रक में भीषण टक्कर,15 लोगों की दर्दनाक मौत

  1. Home
  2. Country

बड़ा हादसा | बस और सिलेंडर लदे ट्रक में भीषण टक्कर,15 लोगों की दर्दनाक मौत

aai

झारखंड में पाकुड़ जिले में बुधवार सुबह यात्रियों से भरी एक बस और सिलेंडर लदे ट्रक में सीधी टक्कर हो गयी है। हादसे में 15 लोगों लोगों की मौत हो गयी। 20 लोग घायल  हो गए।


 

पाकुड़ (उत्तराखंड पोस्ट ) झारखंड में पाकुड़ जिले में बुधवार सुबह यात्रियों से भरी एक बस और सिलेंडर लदे ट्रक में सीधी टक्कर हो गयी है। हादसे में 15 लोगों लोगों की मौत हो गयी। 20 लोग घायल  हो गए।

घटना अमरापाड़ा थाना इलाके के पड़ेर कोला गांव के पास घटी है। बताया गया है किसाहिबगंज से दुमका जा रही बस लिट्टीपाड़ा-अमड़ापाड़ा रोड पर पडेरकोला के पास गैस सिलेंडरों से लदे ट्रक से टकरा गई।टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ही गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। 

सूचना मिलते ही अमड़ापाड़ा थाने थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमड़ापाड़ा में भर्ती कराया गया है। घायलों में कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे