बड़ा हादसा - स्कूल बस में लगी भीषण आग, मची अफरा- तफरी

  1. Home
  2. Country

बड़ा हादसा - स्कूल बस में लगी भीषण आग, मची अफरा- तफरी

uuuu


पलवल.(उत्तराखंड पोस्ट) हरियाणा के पलवल जिले में मंगलवार सुबह एक निजी स्कूल बस में आग लगने से हड़कंप मच गया । देखते ही देखते पूरी बस आग का गोला बन गई । हलांकि समय रहते सभी छात्रों को आस-पास के लोगों ने बाहर निकाल लिया।

 

जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह एक निजी स्कूल की बस छात्रों को लेकर स्कूल जा रही थी। तभी पलवल के पुराने जीटी रोड पर थाने के नजदीक बस खड़ी थी। खड़ी बस से लोगों ने धुआं निकलते देखा धुआं उठता देख आस-पास के लोगों ने तुरंत ड्राइवर को बताया और आनन-फानन में किसी तरह छात्रों को बस से नीचे उतारना शुरू कर दिया आग तेजी से पूरी बस में फैल गई नजदीक की दुकानों के बोर्ड भी आग चपेट में आकर जलने लगे। गनीमत रही कि, आग से बच्चों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। सभी बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

 

 लेकिन छात्रों को निकालने के बाद आग इतनी तेजी से फैली कि कई छात्रों के बैग नहीं निकाले जा सके. कुछ छात्रों के स्कूल बैग भी बस की आग में जल गए. घटना के समय बस में करीब 10 छात्र सवार थे। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत आग लगने की खबर फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया गया।. हालांकि, आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे