बड़ा हादसा | ट्रैक्टर ने फुटपाथ पर चल रहे 2 छात्रों को कुचला, दोनों की मौत
हरियाणा के सोनीपत में सोमवार सुबह को दर्दनाक हादसा हुआ । यहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने फुटपाथ पर चल रहे दो युवकों को कुचल दिया। जिससे दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।
सोनीपत (उत्तराखंड पोस्ट ) हरियाणा के सोनीपत में सोमवार सुबह को दर्दनाक हादसा हुआ । यहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने फुटपाथ पर चल रहे दो युवकों को कुचल दिया। जिससे दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।
हादसा सोनीपत बागपत रोड पर पलड़ा गांव के पास हुआ। मृतकों की पहचान सादिक उम्र 17 साल व शोएब उम्र 18 साल निवासी पलड़ा के रुप में हुई है।
बताया जा रहा है कि दोनों छात्र खेवड़ा गांव से पैदल जा रहे थे तो ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उन्हें चपेट में ले लिया। वह दोनों ट्रॉली के नीचे आ गए. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया. वहीं हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया
पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है. वहीं, हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे