बड़ा हादसा | मिठाई की दुकान में लगी भीषण आग, 2 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के कानपुर में काहू कोठी बाजार में शनिवार को मिठाई की दुकान में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई है। आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई।
कानपुर (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तर प्रदेश के कानपुर में काहू कोठी बाजार में शनिवार को मिठाई की दुकान में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई है। आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची फायर बिग्रेड ने करीब 4-5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी और मिठाई की दुकान तो जलकर खाक हो ही चुकी थी, दो लोग भी जान गंवा चुके थे।
बताया जा रहा है कि आग में झुलसा एक शख्स भी बुरी तरह से घायल हुआ है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल इस बारे में तो अभी कुछ पता नहीं चल सका है। हालांकि पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे