बड़ी ख़बर | 600 से ज्यादा पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई, 85 सेवा से बर्खास्त

  1. Home
  2. Country

बड़ी ख़बर | 600 से ज्यादा पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई, 85 सेवा से बर्खास्त

बड़ी ख़बर | 600 से ज्यादा पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई, 85 सेवा से बर्खास्त

सरकार ने जिन गैजेटेड पदाधिकारियों के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही और विभागीय कार्यवाही शुरू की है, उसकी कुल संख्या 38 है जिसमें से 2 आईपीएस अधिकारी है। नोटिफिकेशन में बतलाया गया है कि इन 2 आईपीएस अधिकारियों को विभागीय कार्रवाई में बड़ी सजा दी गई है।


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 85 पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। इन सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार में शामिल होने को लेकर विभागीय कार्रवाई चल रही थी।

बिहार सरकार के नोटिफिकेशन में बताया गया है कि किस तरीके से 85 पुलिसकर्मी जो शराब बंदी कानून के उल्लंघन, बालू खनन में भ्रष्टाचार और भूमि विवाद में उगाही को लेकर साक्ष्य मिले थे जिसके आधार पर इन सभी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

नीतीश सरकार ने 644 अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की है, जिनके खिलाफ सेवा में लापरवाही बरतने के आरोप लगे थे। नोटिफिकेशन में सरकार ने कहा- बिहार सरकार ने जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाते हुए नवंबर तक मद्य निषेध अधिनियम के क्रियान्वयन में कोताही, बालू के अवैध खनन और परिवहन में संलिप्तता, भूमि संबंधी मामले और भ्रष्टाचार के मामलों में लापरवाही के मामलों में 644 पदाधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की गई है।

सरकार ने जिन गैजेटेड पदाधिकारियों के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही और विभागीय कार्यवाही शुरू की है, उसकी कुल संख्या 38 है जिसमें से 2 आईपीएस अधिकारी है। नोटिफिकेशन में बतलाया गया है कि इन 2 आईपीएस अधिकारियों को विभागीय कार्रवाई में बड़ी सजा दी गई है।

नोटिफिकेशन में बताया गया है कि जिन Non-Gazetted पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही और विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है उनकी संख्या 606 है जिनमें से 85 पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है।

सरकार ने बताया है कि कई गैजेटेड और Non-Gazetted पदाधिकारियों और कर्मियों के विरुद्ध मामले फिलहाल विचाराधीन है जिस पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे