बड़ी खबर- उत्तराखण्ड में घर बनना हुआ महंगा, जानिए वजह
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) आम आदमी के लिए उत्तराखंड में घर बनाना और महंगा हुआ है। दरअसल, दूसरे प्रदेशों से सप्लाई बंद होने और ओवरलोडिंग पर सख्ती से कई जिलों में रेत-बजरी की सप्लाई प्रभावित हुई है। कीमतों पर इसका सीधा असर पड़ा है।
जानकारी के मुताबिक राजधानी देहरादून में बजरी 400 रूपये टन और रेत 700 रूपये टन तक महंगा हो गया है। बता दे प्रदेश में रेत-बजरी की कीमतों में एक महीने में औसतन 20 से 40 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है। ईट के कीमतों में भी इजाफा हुआ है।20 टन बजरी का ट्रक 27 हजार रुपये तक पहुंच गया है। यह पहले 18 से 19 हजार रुपये में मिलता था।
वही 20 टन रेत के ट्रक की कीमत 16 हजार रुपये से करीब 87 फीसदी तक बढ़ गई है। वहीं 20 टन रेत के एक ट्रक की कीमत 16 हजार रुपये से करीब 87 फीसदी बढ़कर 30 हजार रुपये टन हो गई है। बताया जा रहा है कि एक महीने में एक कुंतल बजरी की कीमत में 35 से 40 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। ईंट के दाम भी 500 रुपये तक बढ़े हैं। पहले 1000 ईंट 64 सौ रुपये में मिलती थी, जो अब सात हजार रुपये में मिल रही हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे