बड़ी खबर | कोरोना ने फिर मचाया आतंक, 31 दिसंबर तक ये सभी फ्लाइटें कैंसिल!
पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी है। इस बीच ब्रिटेन में कोरोना के नए टाइप का स्ट्रेन मिलने से पूरी दुनिया की चिंता बढ़ गयी है। फिलहाल 31 दिसंबर तक भारत आने वाली सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया गया है।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी है। इस बीच ब्रिटेन में कोरोना के नए टाइप का स्ट्रेन मिलने से पूरी दुनिया की चिंता बढ़ गयी है।
इसी को देखते हुए ब्रिटेन में फिर से लॉकडाउन लागू किया गया है जबकि और कई दूसरे देशों में ट्रैवल बैन का सिलसिला शुरू होने के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि भारत में लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, सरकार इस नए टाइप के खतरे को लेकर अलर्ट है। फिलहाल 31 दिसंबर तक भारत आने वाली सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने सोमवार को India Science Festival के दौरान मीडिया से वायरस के नए टाइप को लेकर उठे सवालों पर कहा कि ‘सरकार हर बात के लिए पूरी तरह सजग है और जैसे पिछले 1 साल में आपने देखा कि सरकार ने जरूरत के अनुसार जनता के हितों की रक्षा करने के लिए जो भी जरूरी था, वह सब किया। वो सारी चीजें सरकार देख रही है। लेकिन, अभी अगर आप मुझसे पूछें तो इतना पैनिक करने का कोई कारण नहीं है।
उन्होंने कहा कि कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने और संक्रमण के मामलों में तेजी आने से चिंता में पड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को ज्वाइंट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक बुलाई है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे