बड़ी खबर | कोरोना की वैक्सीन आ भी गयी तो सबको नही मिलेगी, जानिए वजह

  1. Home
  2. Country

बड़ी खबर | कोरोना की वैक्सीन आ भी गयी तो सबको नही मिलेगी, जानिए वजह

बड़ी खबर | कोरोना की वैक्सीन आ भी गयी तो सबको नही मिलेगी, जानिए वजह

हर कोई कोरोना की वैक्सीन का इंतजार कर रहा है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि वैक्सीन बनने के बाद आपको वैक्सीन नही भी मिल सकती है ? क्या आपको मालूम है कि कोरोना की वैक्सीन हर किसी को नही मिलेगी ?


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी है। भारत में अबतक कोरोना के करीब 95 लाख मामले सामने आ चुके है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि भारत में कोरोना की वैक्सीन आने पर सबको कोरोना का टीका नहीं लगेगा।

हर किसी को नही मिलेगी कोरोना की वैक्सीन

  • हर कोई कोरोना की वैक्सीन का इंतजार कर रहा है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि वैक्सीन बनने के बाद आपको वैक्सीन नही भी मिल सकती है ? क्या आपको मालूम है कि कोरोना की वैक्सीन हर किसी को नही मिलेगी ?

क्यों नही मिलेगी हर किसी को वैक्सीन ? नीचे वीडियो लिंक पर क्लिक कर समझिए

सरकार ने मंगलवार को साफ किया कि उसने कभी नहीं कहा है कि पूरी जनसंख्या को टीका लगाया जाएगा। सिर्फ उतनी ही आबादी का टीकाकरण किया जाएगा, जिससे कोरोना संक्रमण की कड़ी टूट जाए।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के डायरेक्टर जनरल बलराम भार्गव ने स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं यह साफ करना चाहता हूं कि सरकार ने कभी नहीं कहा है कि पूरे देश का टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण वैक्सीन की प्रभावोत्पादकता पर निर्भर करेगा। हमारा उद्देश्य कोविड-19 संक्रमण की कड़ी को तोड़ना है। अगर हम जोखिम वाले लोगों को वैक्सीन देने में सफल होते हैं और संक्रमण की कड़ी को तोड़ने में सफल होते हैं तो पूरी आबादी के टीकाकरण की जरूरत ही नहीं होगी।'

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे